ताज़ा ख़बरें

RBI के होंगे नए गवर्नर,शक्तिकांत दास के कार्यकाल का कल आखिरी दिन

राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा  को आरबीआई का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है. मल्होत्रा अब मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे. बता दें, 10 दिसंबर को RBI के गर्वनर शक्तिकांत दास का कार्यकाल पूरा हो रहा है.

संजय मल्होत्रा RBI के 26वें गवर्नर होंगे. संजय मल्होत्रा 1990 बैंच के राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी हैं. नवंबर 2020 में आरईसी के चेयरमैन और एमडी बने थे. इससे पहले वो ऊर्जा मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर तैनात थे. साल 2022 में डिपाटर्मेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज (DFS) के सचिव संजय मल्होत्रा को केंद्र सरकार ने रिजर्व बैंक (RBI) के डायरेक्टर के रूप में नामांकित किया था.

सरकार की पहली पसंद क्यों बने मल्होत्रा?

मल्होत्रा का नाम उनके अनुभव और काबिलियत के कारण तय हुआ. वह वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग में सचिव रह चुके हैं. इसके अलावा, उन्होंने ऊर्जा मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी और आरईसी के चेयरमैन व एमडी के रूप में भी कार्य किया. उनकी विशेषज्ञता और नेतृत्व क्षमता ने उन्हें RBI के लिए उपयुक्त उम्मीदवार बनाया.

मल्होत्रा को ऐसे समय में रिजर्व बैंक का गवर्नर बनाया गया है, जब केंद्रीय बैंक के सामने चुनौतियों की भरमार है। आरबीआई पर रेपो दरों में कटौती का दबाव है, क्योंकि जीडीपी की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि में सात तिमाहियों के निचले स्तर 5.4 फीसदी पर आ गई। डॉलर के मुकाबले रुपया भी लगातार कमजोर हो रहा है। उच्च महंगाई ने भी नाक में दम कर रखा है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!