मोतिहारी महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के स्नातक सत्र 2021-24 के टॉपर आकाश राज ने विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक हासिल कर अपने परिवार और शहर का नाम रोशन किया। इस गरिमामय समारोह में भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़, बिहार के राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मोतिहारी के सांसद श्री राधामोहन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने आकाश को स्वर्ण पदक, डिग्री और सर्टिफिकेट प्रदान किया।
आकाश ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने दादा जी स्व. राधिका रमण, अपने परिवार, गुरुदेव डॉ. साकेत रमण, विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा, डॉ. परमात्मा मिश्र, डॉ. सुनील घोड़के, और डॉ. उमा यादव समेत अन्य शिक्षकों, सभी सहयोगियों और सहपाठियों को दिया।आकाश, मोतिहारी के बेल्बनवा निवासी एडवोकेट रमेश चंद्र अस्थाना के छोटे पुत्र हैं। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार, क्षेत्र और विश्वविद्यालय में हर्ष का माहौल है।