हाथियों का तांडव जारी , एक रात में 3 घरों को तोड़ा
पड़ोस गांव में ठहरें हुए हैं 35 हाथियों का दल , शाम होते ही बस्ती की ओर बढ़ते हैं हाथी
तमता / पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत बालाझर में दो दिनों से 35 हाथियों ने डेरा जमाया हुआ है और ग्रामीणों में दहशत फैला हुआ है और रात को घर के सामने में आग जलाकर हाथियों को पहरा किया जा रहा है l वन विभाग की ओर से लगातार लोगों को जागरूक कर जंगल के रास्ते न आने को कहा जा रहा है और एकांत में रह रहे लोगों को साम होते ही बस्ती में आ कर रात बिताने को कहा जा रहा है lडूमर कोना निवासी बुध राम सिदार ने बताया कि मकान को हाथियों ने तोड़ दिया और बाड़ी में लगे रहड़ की फ़सल को भी चट कर गए उन्होंने बताया कि उस घर से साम होते ही छोड़ कर बस्ती में किसी रिश्तेदार के यहां सभी परिवार सहित सोए हुए थे और सुबह आ के घर को देखा तो घर का दो हिस्सा टूटा हुआ था l उन्होंने बताया कि मकान में केवल मवेशी को ही बांध कर छोड़ दिए थे और दिवाल गिरने से मवेशी बाल बाल बचे हैं l वही दूसरी मकान चोर पानी के रहने वाले धरकों बाई कोरवा एवं कुंवर साय कोरवा का मकान को भी तोड़ दिए हैं और धान का फ़सल को भी चट कर गए हैं हालांकि ये सभी घर को साम को ही छोड़ कर बस्ती में सभी आ गए थे l यही कारण है कि किसी प्रकार का गांव में अनहोनी नहीं हुईं रेंजर कृपा सिंधु पैकरा ने बताया कि गुरुवार रात्री क़रीब 2 बजे हाथियों का दल ने तीन मकान को तोड़ा और कुछ किसानों का फ़सल को भी बर्बाद कर दिया है जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है और सभी का टूटे मकानों का मुआवजा प्रकरण बना कर भेज दी गई है l