ताज़ा ख़बरें

हम होंगे कामयाब

पखवाड़ा के तहत चित्रकला व रंगोली प्रतियोगिता संपन्न*

कटनी मध्य प्रदेश

*हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के तहत चित्रकला व रंगोली प्रतियोगिता संपन्न*

कटनी(2 दिसम्बर) राज्य शासन के महिला बाल विकास विभाग के निर्देश के पालन में “हम होंगे कामयाब “लिंग आधारित भेदभाव समाप्ति एवं उसके क्रियान्वयन से संबंधित चल रहे पखवाड़ा के अवसर पर सोमवार को पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट अंतर्गत लिंग चयन आधारित गर्भपात और गिरते लिंगानुपात से संबंधित रैली, चित्रकला ,रंगोली, एवं सामूहिक चर्चा कार्यक्रम का आयोजन जिले के समस्त 1713 आंगनबाड़ी केंद्र में किया गया।

 

सामुदायिक चर्चा में सभी गर्भवती, धात्री माता, स्थानीय सहयोगिनी समिति के सदस्य शौर्य दल के सदस्य, लाडली बहन, लाड़ली सेना की महिलाएं सम्मिलित हुई । चर्चा में गिरते लिंगानुपात के संबंध में चिंता व्यक्त की गई एवं सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया गया कि अवैधानिक गर्भपात किसी भी स्थिति में समाज में ना हो, इसे रोका जाए।” बेटी है तो कल है” परिकल्पना पर सभी लोग काम करें।

 

मुख्य रूप से लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बालिकाओं द्वारा चित्रकला एवं रंगोली बनाकर कार्यक्रम को प्रदर्शित किया गया।

 

 

कार्यक्रम समापन उपरांत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में रैली का आयोजन किया जाकर समाज को लिंगानुपात बढ़ाने के लिए प्रेरणा हेतु संवाद किया गया । जिला स्तर पर परियोजना अधिकारी कटनी शहर अनुपमा आटे एवं प्रशासक वन स्टॉप सेंटर कटनी सुषमा नाग के संयुक्त प्रयास से एक रैली का आयोजन किया गया, जो लिंग चयन आधारित पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट से संबंधित रहे ।साथ ही महिला हिंसा रोकथाम के लिए वाक का भी आयोजन किया गया ।महिला हिंसा लिंग भेद एवं लिंग चयन जैसे नकारात्मक स्थिति पर काबू पाने के लिए जनजागरुकता फैलाने की शपथ ली गई।

आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता संघ द्वारा यह निर्णय लिया गया कि आंगनबाड़ी केदो में प्रत्येक सप्ताह मंगल दिवस का आयोजन किया जाता है। प्रथम मंगलवार को गोद भराई के दिवस पर अब निरंतर इस विषय पर चर्चा कर महिलाओं को जागरूक किया जाएगा।

 

रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव

कटनी

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!