कोरबा

बसंतपुर मे संविधान दिवस पर नेवता भोज सहित सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

संकुल केन्द्र डोंगरी अंतर्गत *पीएम श्री प्राथमिक शाला बसंतपुर* मे संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डा भीम राव अम्बेडकर जी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। तत्पश्चात् संविधान की उद्देशिका का वाचन श्री ललित सर जी के द्वारा कराया गया जिसमें मा. शाला राल के प्रधान पाठक श्री साहू सर जी मा. शाला डोंगरी की शिक्षिका श्रीमती कश्यप मैम जी, श्रीमती जमुना मरकाम सहित ग्राम पंचायत राल के सरपंच श्री रामकुमार कंवर जी उपसरपंच श्री महंत जी शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भारत सिंह कंवर जी उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्षलता सागर जी व समिति के समस्त सदस्य गण तथा पालकगण लगभग 35 – 40 की संख्या में उपस्थित रहे।साथ ही विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाई गई चित्रकारी का भी प्रदर्शन किया गया।

इसी क्रम में नवनियुक्त *पुलिस उपनिरीक्षक* के पद पर चयनित ग्राम के होनहार युवा व विद्यालय के पूर्व छात्र श्री राजेश कंवर जी पिता श्री समारसिंह कंवर जी को पुष्पहार पहनाकर शाला परिवार की ओर से सम्मानित किया गया व उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गई। मा शाला राल के प्रधान पाठक श्री साहू सर जी के द्वारा अपने उद्बोधन मे इसे पूरे क्षेत्र का गौरव बताते हुए नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बताया गया व अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए निरंतर व कठिन मेहनत करने की सीख दी गई।

साथ ही कक्षा चौथी की छात्रा कु. प्रिंसी कंवर जी के जन्म दिन के अवसर पर उनके पिता जी श्री रामकुमार कंवर जी के द्वारा खीर-पूडी, फूलगोभी मटर की सब्जी व सलाद सहित पूर्ण नेवता – भोज कराया गया। जिसका विद्यालय के बच्चों सहित संकुल से पधारे संकुल समन्वयक श्री लक्ष्मी शरण कोशले जी व सभी शिक्षकगण तथा पालकगणो द्वारा खूब आनंद लिया गया व ऐसे आयोजन की सराहना करते हुए सबके लिए इसे अनुकरणीय बताया गया तथा आभार व्यक्त करते हुए

कार्यक्रम का समापन किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!