इस तस्वीर को जरा गौर से देखिए.. मैंने भी शायद पहली बार इस तरह की तस्वीर देखी है .. तस्वीर में दिखाई दे रहे दंपति रानापुर के शाह दंपति हैं .. नीतीश शाह जी ने कुछ महीने पहले एक बेबी डाग की गाड़ी चढ़ने से हुई मौत पर उसकी मां को हफ्तों तक विचलित देखा ..हादसा स्थल पर जाकर वह मां अपने बच्चे की याद में घंटों बैठा करती थी ..इससे नीतेश जी का दिल रो पड़ा .. उन्होंने तत्काल बेबी डाग के लिए कुछ करने का मन बनाया ओर जहां चाह वहां राह की तर्ज पर नीतेश जी ने अपनी पत्नी ओर जीव दया गतिविधियों की अगुआ की मदद से यह तीन बेबी डाग केयर होम बना दिये ..इस केयर होम की खासियत यह है कि इसमें बेबी डाग अंदर सुरक्षित रहेंगे ओर इससे बाहर तभी आ पायेंगे जब वह बड़े होंगे ..उनके खाने पीने के लिए दो कटोरे भी लगाए गये है .. अगले हफ्ते यह तीनों बेबी डाग केयर होम एक्टिव हो जायेंगे ..
इस तरह के प्रयास सभी जगह किये जाने की आवश्यकता है
..