
खण्डवा-कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह की अध्यक्षता में परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत जिला गुणवत्ता मुल्यांकन समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत व जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. रश्मि कौशल द्वारा असफल नसबंदी प्रकरणों के निराकरण के संबंध में समिति के समक्ष 11 प्रकरणों को अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया गया। जिसमें 7 प्रकरण मान्य एवं 4 प्रकरण अमान्य पाए गयें। इसी क्रम में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत् महिला पुरुष नसबंदी के लिए जिले के 11 निजी चिकित्सालयों को 1 वर्ष के लिए मान्यता दी गई। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. संजीव दीक्षित, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मी डुडवे सहित समिति के सदस्य मौजूद थे।