खंडवा।। अच्छी शिक्षा के साथ खेल में भी खंडवा जिले के खिलाड़ी अपने हुनर का परिचय देते हुए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं , समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि कुश्ती, शतरंज, जुड़ो कराते,ताइक्वांडो, मैं राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद अब खंडवा के खिलाड़ी लान टेनिस में भी राजस्थान की प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे हैं, राज्य स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता में खण्डवा के 3 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, खेल विभाग के एन आई एस, जिला खेल प्रशिक्षक अमीन अहमद ने बताया कि 16 से 23 नवंबर तक भोपाल के टी टी नगर स्टेडियम में आयोजित तृतीय मध्यप्रदेश राज्य रैंकिंग टेनिस प्रतियोगिता में खण्डवा से बालक- बालिका विभिन्न वर्गों में 3 खिलाड़ी सहभागिता कर रहे है। इनमें यथार्थ यादव बालक अंडर-14 और 18, पिहूल रावत बालिका अंडर 12 और 14 तथा अविका मंडलोई बालिका अंडर -14 शामिल हैं, प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए पुलिस अधीक्षक मनोज राय, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नागार्जुन गोवड़ा, जिला खेल अधिकारी आर जी बांगरिया, एटीडीएस अध्यक्ष प्रमोद चतुर्वेदी, आसिफ सिद्दीकी, सुनील जैन, सुशील सोनी एवम समस्त खेलप्रेमियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है।
2,510 1 minute read