
मिडिल स्कूल कसहीबाहरा में बाल दिवस का आयोजन
आइए हम सब मिलकर आज के बचपन व कल के भविष्य को बेहतर आकार दें – हेमंत खुटे
त्रिलोक न्यूज़
पिथौरा देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती का प्रतीक 14 नवम्बर को शासकीय मिडिल स्कूल कसहीबाहरा बाल दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस दिन को बच्चों के लिए आनंददायक दिन बनाने के लिए विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें ड्राइंग ,पेंटिंग ,भाषण एवं निबंध लेखन स्पर्धा शामिल है।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था प्रमुख हेमंत खुटे द्वारा नेहरू के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस दरमियान कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए प्रधान पाठक हेमंत खुटे ने कहा कि बच्चे गीली मिट्टी की तरह होते हैं उन्हें जैसा आकर दो वैसे ही बनते है।आइए हम सब मिलकर आज के बचपन एवं कल के भविष्य को बेहतर आकार दें।
विद्यालय के शिक्षक दिलीप कुमार पटेल व तबस्सुम ने भी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर तबस्सुम ने कहा कि यह दिन हमें आप सभी के प्रति अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों को हेमंत खुटे ने उपहार स्वरूप कलम भेंट की।
पुरस्कृत होने वाले प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है –
ड्राइंग स्पर्धा में प्रथम चमन पटेल,द्वितीय त्रिभुवन । पेंटिंग में प्रथम मनीषा ठाकुर,द्वितीय गौरव ठाकुर। भाषण में प्रथम शीतल दीवान,द्वितीय मोना पटेल। निबंध लेखन में प्रथम अनामिका व द्वितीय तेजल दीवान रही।
इस अवसर पर जिला शतरंज संघ महासमुंद द्वारा बच्चों न्योता भोज कराया।