संदीप मस्की
सारणी बगड़ोना के शासकीय महा विद्यालय का नाम अब वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरदार श्री विष्णु सिंह उईके महा विद्यालय के नाम से जाना जाएगा विगत कई वर्षों से एन एस यू आई छात्र संघ महा विद्यालय के नाम को वीर स्वतंत्रता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री सरदार विष्णु सिंह उईके जी के नाम पर रखने किए जाने तथा अन्य शैक्षणिक मुद्दों पर प्रदर्शन कर शासन से मांग कर रहा था वल्लभ भवन भोपाल में माननीय प्रभारी मंत्री जी अध्यक्षता में गठित समिति में नाम बदलने निर्णय पारित किया माननीय जिला कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी जी ने अधि सूचना पत्र जारी किया शासकीय महा विद्यालय बगड़ोना अब वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री सरदार विष्णु सिंह उईके जी के नाम से जाना जाएगा ।।