
कोरबा / हरदीबाजार – पाली विकास खण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चोढा के आदिवासी आश्रम में उतरदा पटवारी गोविन्द सिंह कंवर के द्वारा आश्रम में रह कर पढ़ाई कर रहे बच्चों के पास जाकर उसके हाल चाल पुछा और अच्छे होनहार बनने पर बधाई देते हुए आश्रम में रह रहे बच्चों को फुटबॉल , फल और बिस्कुट का किया वितरण किया गया जिसमें चोढा सरपंच अम्बिका करपे , पूर्व सरपंच शत्रुघ्न सिंह करपे , कार्तिक राम सरूते, चंदर सिंह मरकाम , अधीक्षक लखन सिंह नेटी , गनपत , दुर्गेश मरावी सहित आश्रम के सभी बच्चे उपस्थित थे । त्रिलोक न्यूज के साथ द्वारिका यादव की रिपोर्ट