बेतुलमध्यप्रदेश

लेफ्टिनेंट पद हेतु चयनित हुए ओम द्विवेदीप्र शिक्षण हेतु ओटीए काम्पटी जाएंग

बैतूल । शिक्षा विभाग द्वारा संचालित जिले के सबसे पुराने व प्रतिष्ठित उत्कृष्ट विद्यालय में कार्यरत शिक्षक ओम द्विवेदी का चयन इंडियन आर्मी द्वारा नियंत्रित एनसीसी प्रभाग में लेफ्टिनेंट पद के लिए हुआ है।

एनसीसी महानिदेशालय, भारत के विभिन्न चयनित स्कूलों व कॉलेजों में एनसीसी की उप इकाईयां संचालित कर वहां एनसीसी ऑफिसर नियुक्त करता है, जो कैडेटों के लिए वर्ष भर सामाजिक गतिविधियां व सैन्य संबंधी प्राथमिक प्रशिक्षण आयोजित कराते है। उत्कृष्ट विद्यालय में एनसीसी केयर टेकर के रूप में कार्य कर रहे ओम द्विवेदी, डीजी एनसीसी के निर्देशानुसार ग्रुप कमांडर भोपाल व 13 मप्र बटालियन के कर्नल स्तरीय एएनओ बोर्ड के साक्षात्कार में मई 2024 में सम्मिलित हुए थे। विगत दिनों ग्रुप हेडक्वॉर्टर भोपाल द्वारा जारी सफल 8 उम्मीदवारों की सूची में ओम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। श्री द्विवेदी आगामी 8 नवम्बर से लेफ्टिनेंट पद का आधिकारिक प्रशिक्षण प्राप्त करने ऑफिसर ट्रैनिंग अकादमी काम्पटी महाराष्ट्र जाएंगे।
ज्ञात हो कि ओम द्विवेदी अपने स्कूली व कालेज की शिक्षा के दौरान भी एनसीसी कैडेट के रूप में अंडर ऑफिसर रहते हुए वर्ष 2004 में नई दिल्ली राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस की परेड में मप्र और छत्तीसगढ़ डायरेक्टरेट का प्रतिनिधित्व कर चुके है और उन्हें राष्ट्रपति कैडेट का गौरव भी प्राप्त है। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार जन, इष्ट मित्रों, एनसीसी से जुड़े उनके सीनियर व जूनियर सहित शाला परिवार ने शुभकामनाएं दी है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!