ताज़ा ख़बरें

*जिला स्तरीय जादू नहीं विज्ञान है कार्यक्रम का हुआ समापन*

खबर शिक्षा जगत से...

जिला संवाददाता-तनीश गुप्ता

*जिला स्तरीय जादू नहीं विज्ञान है कार्यक्रम का हुआ समापन*

खंडवा ।। महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी पी एस सोलंकी के मार्गदर्शन में जादू नहीं विज्ञान है समझना आसान है अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी का जिला स्तरीय आयोजन किया गया अतिरिक्त परियोजना समन्वयक संगीता सोनवणे ने बताया कि सभी विकास खंडों से विजेता प्रतिभागियों ने भाग लिया सर्वप्रथम कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में सेवा निवृत्त राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्राचार्य श्रीमती अरूणा तिवारी ने विद्यार्थियों को कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि समाज में व्याप्त अंधविश्वास एवं कुरीतियों को दूर करने के लिए शासन द्वारा इस तरह के आयोजन प्रतिवर्ष किए जाते हैं बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर विभिन्न प्रयोगों के माध्यम से अपने संदेश दिए इसके लिए बधाई प्रेषित की। श्रीमती संगीता सोनवाने ने बताया कि विद्यार्थियों ने अपने-अपने मार्गदर्शक शिक्षकों के मार्गदर्शन में पानी में आग लगाना हवन कुंड में अग्नि उत्पन्न करना चावल से भरे लोटे को चाकू से उठाना नींबू के अंदर से खून निकलना ऐसे अनेकों प्रयोग का प्रदर्शन किया बच्चों ने एक से बढ़कर एक नवाचार द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य को विद्यार्थियों तक पहुचाने में अपने प्रयोगों का प्रदर्शन किया। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में शासकीय हाई स्कूल बमनगॉंव आखई के तरुण ओम प्रकाश प्रथम स्थान ,सी एम राइस आनंद नगर खंडवा के मयूर ने दितीय स्थान ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अहमदपुर एवं सी एम राईस खारकला से ऋषिकेश और निकिता राठौर ने तृतीय स्थान एवं शासकीय हाई स्कूल अतर से नितीन उमेश ने चतुर्थ स्थान ,शासकीय उमावि छैंगॉंवदेवी नेहा ओसवाल ने पंचम स्थान प्राप्त किया समापन अवसर पर एडीपीसी श्रीमती संगीता सोनवणे , श्रीमती अरूणा तिवारी, श्रीमती ज्योत्स्ना सोनी ,ए पी सी राजेश भंगाले द्वारा प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन श्रीमती ज्योत्स्ना सोनी ने किया । संचालन प्रीति चौरे ने किया कार्यक्रम में एम एस बेग ,भारती सोनी,रितु भट्ट , प्रतिभा पटेल था सहयोग रहा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!