बेंगलुरु में भयंकर बारिश ने एक गंभीर हादसे को जन्म दिया है, जिसमें 5 लोग जान गंवा चुके हैं. मंगलवार शाम को बहुमंजिला इमारत के गिरने पर कई लोग मलबे में फंसे गए थे. इस हादसे के बाद चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है
बंगलूरू में निर्माणाधीन इमारत के ढहने से हुए हादसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर पांच हो गया है। अभी भी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है, जिनके बचाव के लिए बचाव टीमें लगी हुई हैं। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं और 13 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। घटना मंगलवार शाम की है, जब बंगलूरू के पूर्वी इलाके में स्थित होरामावु अगारा इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई।
बंगलूरू हादसे में मृतकों का आंकड़ा पांच हुआ, डिप्टी CM बोले- अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई करेंगे