![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241021-WA0058.jpg)
पाली विकास खण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चोढा में बड़े धूम धाम से दशहरा उत्सव मनाया गया रात्रि में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायिका कंचन जोशी का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया । रावण का पुतला दहन के बाद रंगमंच पर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा बुराई से हमेशा अच्छाई की ही जीत होती है , सभी अपने से बड़ो का सदा मान सम्मान करना चाहिए , अपने से छोटे को प्यार दुलार करना । इस अवसर पर चोढा सरपंच अम्बिका करपे , कार्तिक राम सरूते , विधायक प्रतिनिधि दुष्यंत शर्मा , दिलीप पटेल , रघुराज सिंह उइके , दुर्गेश मरावी , सरोज करते , सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित हुए ।