IND vs NZ: बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में तीसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी 402 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र ने 134 रनों की पारी खेली जबकि डेवन कॉन्वे ने 91 रन बनाए। टिम साउदी ने 65 रनों की शानदार पारी खेली। इससे पहले कीवी टीम ने भारत को पहले ही दिन 46 रनों पर ढेर कर दिया था।
रोहित शर्मा (52) के बाद विराट कोहली और सरफराज खान की तूफानी फिफ्टी से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने धमाकेदार वापसी कर ली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन की समाप्ति तक भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया के लिए सरफराज 70 रन पर नाबाद बैटिंग कर रहे हैं। इस तरह अब न्यूजीलैंड के पास सिर्फ 125 रनों की लीड रह गई है। टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में आउट होने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल (35) और विराट कोहली रहे हैं। न्यूजीलैंड के लिए दो एजाज पटेल के नाम रहा जबकि दिन आखिरी विकेट विराट कोहली के रूप में ग्लेन फिलिप्स ने लिया। विराट कोहली 102 गेंद में 70 रन बनाकर आउट हुए।
लेकिन पहली पारी में टीम इंडिया सिर्फ 46 रन के स्कोर पर सिमट गई थी। भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया का यह सबसे छोटा स्कोर भी है।
रोहित के नाम अनोखा कीर्तिमान
रोहित शर्मा दूसरी पारी में एजाज पटेल का शिकार बने। एजाज ने रोहित को बोल्ड किया। पहली पारी में भी रोहित बोल्ड हुए थे। इस तरह भारतीय कप्तान ने अनोखा कीर्तिमान बना दिया। दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार रोहित एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में बोल्ड आउट हुए हैं।