भौंती थाना क्षेत्र के मठया गांव में गुरुवार को चचेरे भाइयों के बीच झगड़ा हो गया। जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के भाई का हाथ तोड़ दिया। दूसरे पक्ष ने पहले पक्ष के भाई की कुल्हाड़ी से नाक काट दी। दोनों भाइयों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। झगड़े का कारण खेत में कचरा फेंकना बताया जा रहा है।
झगड़े में घायल कमलेश ने बताया कि गुरुवार को वो अपने दो भाई सुरेश और मेवालाल कोली के साथ खेत में था और मूंगफली की फसल निकालने का काम कर रहे था। इसी दौरान चचेरे भाई परमेश्वर, दाताराम, किशनलाल और लवकुश ने उनके खेत में कचरा फेंकना शुरू कर दिया। जब कमलेश और उसके भाइयों ने कचरा फेंकने से रोका तो चारों ने मिलकर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। साथ ही तीनों के साथ मारपीट की। जिसमें कमलेश का हाथ टूट गया। वहीं, हाथापाई में दूसरे पक्ष के चचेरे भाई की नाक कट गई।
मामले को लेकर दोनों पक्षों ने भौंती पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज