पानी निकासी के लिए नालिया तो बना दी, पर खुला होने से बना रहता है हादसों का खतरा संवाददाता गोविन्द दुबे उदयपुरा बरेली। नागरिकों को पानी की निकासी के लिए परेशान ना होना पड़े इसके लिए नगर परिषद द्वारा नालिया तो बना दी पर उन्हें खुला छोड़ दिया गया है। जिससे ना तो इनकी साफ सफाई हो पाती है और ना ही खतरा कम हुआ है। ऐसी स्थिति में यहां रहने वाले लोगों की हालत खराब हो गई है लोगों का घरों के बाहर बैठना दूभर हो रहा है। नगर में पुलिस थाने के बाजू से होकर छींद धाम जाने वाले रोड सहित अन्य कई जगह अधूरी नालियां बनी हुई है, कई जगह नालियां बना दी तो ये खुली ही पड़ी हैं। इन्हें ऊपर से कवर नहीं करने के कारण यहां पर हादसों का खतरा बना रहता है। इन खुली नालियों में गिरने के अलावा दिनभर आसपास की पॉलिथीन और कचरा भी उड़कर इन में गिर जाता है जिससे समस्या और बढ़ जाती है। इसी तरह नगर की ज्यादातर सड़कें जो गड्ढों में तब्दील हो गई है उनसे भी नागरिकों को दिक्कतें हो रही हैं। यह समस्याएं काफी बड़ी है लेकिन जिम्मेदारों द्वारा इसकी तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कई जगह आज भी पानी निकासी के लिए बनाई गई नालियों की हालत देखते ही बनती है। यह अधूरी नालिया है या फिर इन्हें बना दिया गया लेकिन ऊपर से इन्हें कवर नहीं किया गया। इसीलिए नालियां खुली पड़ी है। खुली नालियों के कारण इनमें कचरा सड़ता जाता है जिससे दुर्गंध की स्थिति बनती है। साथ कचरा नालियों में जा रहा है, यही नहीं कई लोग भी अपने घरों का कचरा इन खुली पड़ी नालियों में डाल देते हैं। इससे क्षेत्र में काँफी दुर्गंध हो रही है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। कई बार यहां के रहवासियों ने समस्या के समाधान के लिए जिम्मेदारों से मौखिक और लिखित रूप से निवेदन भी किया, पर समस्या जस की तस बनी हुई है। गहरी नाली और ऊपर से खुली पुलिस थाना के बाजू से होकर किनगी होते हुए छींद धाम के लिए जो सड़क जाती है इसके दोनों तरफ रहवासी क्षेत्र हैं। यहां नगर परिषद द्वारा सड़क के दोनों ओर कई जगह गहरी नालियां बनाई गई है। जो कि अभी भी ऊपर से खुली पड़ी है। यह नालियां करीब 5 फीट गहरी है, ऐसे में इन नालियों में यदि कोई गिर जाए तो बड़ा हादसा हो सकता है। यहां के रहवासियों ने बताया कि खुली पड़ी नालियों मैं गंदगी होने से घरों के बाहर बैठना भी मुश्किल हो रहा है। जिसके कारण आसपास के लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि नाली तो गहरी बना दी लेकिन इनकी नियमित सफ ाई ना होने से हमें खासी परेशानियां हो रही है। सड़क और आसपास से उड़कर इन नालियों में कचरा गिरता है, इसीलिए इनको ऊपर से कवर करना जरूरी है। जब तक यह काम नहीं होता तब तक लोगों की समस्या बनी रहेगी। सड़क का कचरा नाली में खुली नाली होने के कारण सड़क का पूरा ही हादसों का भी डर बना रहता है। नागरिकों का कहना है कि नगर परिषद के जिम्मेदार समय रहते नगर में खुली पड़ी नालियों को कवर करें, जिससे हादसों को रोका जा सके।
पानी निकासी के लिए नालिया तो बनाई परन्तु खुली होने होते हैं हादशा