पुलिस ने धारा 172 बीएनएसएस की शक्ति का किया प्रयोग, मनचले को किया गिरफ्तार
जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव ने पुलिस बल को सख्त निर्देश दिए हैं। विशेषकर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मनचलों पर नजर रखने और उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
इसी क्रम में, क्षेत्राधिकारी श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान थाना जाजरदेवल को सूचना प्राप्त हुई कि नाघर कुम्डार गांव में एक व्यक्ति, हरीश बेरी उर्फ शिवम बेरी, एक अकेली महिला के आस-पास मंडरा रहा था, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा था और ग्रामीणों में आक्रोश उत्पन्न हो रहा था।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, थानाध्यक्ष श्री प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम—हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र मनराल और हेड कांस्टेबल गोविन्द सामन्त—ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को सल्मोड़ा बैरियर लाया। वहां, उपनिरीक्षक आशीष रावत ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन युवक ने पुलिस की बात मानने से इनकार कर दिया और दोबारा नाघर कुम्डार जाने की जिद पर अड़ा रहा।
स्थिति को बिगड़ने से पहले, पुलिस ने आरोपी युवक को धारा 172 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
अतिरिक्त कार्रवाई: जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 117 वाहन चालकों और धार्मिक/सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की गई है।