संभाग मुख्यालय राजीव भवन में बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य की अध्यक्षता में आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शहर जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों व समस्त कांग्रेस संगठनों के अध्यक्षगणाें एवं कांग्रेस पार्षदाें की बैठक बुधवार काे सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि जिले की सभी नगरीय निकायों में कांग्रेस प्रचंड जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर जनता और कांग्रेस कार्यकर्ता में उत्साह है। कांग्रेस कार्यकर्ता प्रत्येक वार्ड में पूरी लगनता से कार्य करेंगे, हम पूरी तरह से निकाय चुनाव के लिए तैयार हैं।
भाजपा किसी भी कीमत पर नगरीय निकाय चुनाव नहीं जीत पाएगी. भाजपा की वादा खिलाफी से जनता हताश और परेशान है. किसान, महिला, पुरुष, युवा, व्यापारी सभी डरे सहमे हुए हैं. आपराधिक घटनाएं बढ़ी हुई है. भाजपा कुछ भी कर ले, नगरीय निकाय चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ेगा. लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 400 पार का आंकड़ा दिया था, लेकिन बड़ी मुश्किल से 240 सीट हासिल की है. विधानसभा चुनाव के दौरान जिस तरह से भाजपा ने झूठ बोला था, मोदी की गारंटी का ढिंढोरा पीटा था, लेकिन उसमें से आज एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है.बिजली महंगे दर पर मिल रही है. रजिस्ट्री में गरीबों को दी जाने वाली 30 फीसदी की छूट को खत्म कर दिया गया है. स्कूलों में शिक्षकों की कमी है. युवाओं को रोजगार देने के वादे पर वे नाकाम रहे हैं. इस सरकार में रोजगार छिना जा रहा है. क्रेडा में कर्मचारियों का रोजगार छिना गया है. वन विभाग में छंटनी की गई है. अब जो मितानिन इतने सालों से सेवा देते आ रही थी, उनकी नौकरी भी सरकार की नीतियों के कारण जाने वाली है. भाजपा का झूठ अब जनता पहचान चुकी है. नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा बुरी तरीके से परास्त होगी।
इस दौरान पूर्व विधायक रेखचन्द जैन,जतिन जायसवाल, अतिरिक्त शुक्ला, निगम अध्यक्ष कविता साहू,नेता प्रतिपक्ष उदयनाथ जेम्स,राजेश राय,सतपाल शर्मा,हनुमान द्विवेदी, अनवर खान, रामशंकर राव, परमजीत जसवाल,कैलाश नाग,राजेश चौधरी,सहदेव नाग,रोजविन दास,पार्षद विक्रम डांगी,बलराम यादव,आभास महंती, कमलेश पाठक,सुषमा कश्यप, कोमल सेना, ललिता राव, सुखराम नाग, सुशिला, शुभम यदु,पंचराज सिंह,सुर्या पानी,विजय कुमार जोहन सुता, सूर्या पानी, सुषमा सुता,हरीश साहू, अमरनाथ सिंह, हरीश साहू,ज़ाहिद हुसैन,निकेत झा,महेश दिवेदी,अल्ताफ़ उल्ला खान,अनुराग महतो,अजय बिसाई , संदीप दास,सायमा अशरफ, तरणजीत सिंह रंधावा,विशाल खम्बारी,नीलम कश्यप,मनीता राउत,अंजना नाग,अफरोज, शहनाज बेगम,दुर्योधन कश्यप, महेश ठाकुर,उस्मान रज़ा, आदि मौजूद रहे।