मक्सी पुलिस को मोटर सायकल चोरी में मिली बडी सफलता
मोटर सायकल चोरी करने वाले अज्ञात आरोपीयो का मक्सी पुलिस द्वारा पर्दाफाश उनके के कब्जे से दो मोटर सायकल किमती 105000 रूपये की जप्त की गई।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, शाजापुर श्री यशपालसिंह राजपूत के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री टी.एस. बघेल व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मान गोपाल सिंह चौहान के निर्देशन में चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारी मक्सी निरी. भीमसिंह पटेल के नेतृत्व में थाने पर एक टीम गठीत की गई। दिनांक 06/07/2024 को थाना मक्सी क्षेत्रान्तर्गत कस्बा मक्सी मे पाटीदार हार्डवेयर दुकान के सामने एबी रोड़ मक्सी से अज्ञात आरोपी द्वारा बजाज डिस्कवर 125 सीसी मोटर सायकल क्र.MP42 MA4302 चोरी की वारदात की थी, जिस पर से थाना मक्सी पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप क्र 285/24 धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। चोरी की वारदात्त को गम्भीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु मुखवीर लगाये गये तथा पुराने बदमाशो से लगातार पूछताछ की गई। आज दिनांक 07.07.2024 को मुखवीर द्वारा बताया कि कल मक्सी से बजाज मोटर सायकल चोरी करने वाले दो व्यक्ति बजाज डिस्कवर मोटर सायकल डावर फेक्ट्री के सामने मक्सी मे खड़े है। मुखंवीर सूचना पर रवाना होकर डावर फेक्ट्री मक्सी पहुंचा जहां दो व्यक्ति एक बजाज मोटर सायकल 125 सीसी की जिसका रजिस्ट्रेशन क्र. MP42 MA4302 है लेकर जाते दिखे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा। उन लोगों से नाम पता पुछते एक ने अपना नाम 1. अर्जुन पिता पप्पु मालवीय उम्र 20 साल नि.सिंचाई कालोनी मक्सी व दुसरे ने अपना नाम 2. बसंत पिता पप्पु मालवीय उम्र 21 साल नि.सिंचाई कालोनी मक्सी के रहने वाला बताया। जिनके कब्जे से कस्बा मक्सी मे पाटीदार हार्डवेयर दुकान के सामने एबी रोड़ मक्सी से चुराई गई बजाज डिस्कवर 125 सीसी मोटर सायकल क्र.MP42 MA4302 जप्त की गई। उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जहां उनसे पुछताछ करते उनके द्वारा पूर्व मे झोंकर से चोरी की गई मोटर सायकल क्रमांक MP42 ZC0117 भी चोरी करना स्वीकार किये जिनकी निशादेही से उक्त मोटर सायकल MP42 ZC0117 उक्त आरोपियों के घर से जप्त की गई। उक्त आरोपियों से कुल दो मोटर सायकल किमती 1,05,000/- रूपये का मश्रुका जप्त किया गया। दोनों आरोपीगण आदतन अपराधी है इनके द्वारा पूर्व मे भी थाना क्षेत्र मे चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है आरोपियों से अन्य अपराधों के संबंध मे पुछताछ जारी है।