ताज़ा ख़बरें

वनविभाग के एफडीसीएम डिपो में फांसी लगाकर एक व्यक्ति की आत्महत्या


समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र:
आज वनविभाग के एफडीसीएम लकड़ा डिपो में एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना उजागर हुई । आत्महत्या करने वाले मृतक की पहचान मौलाना आजाद वार्ड निवासी अशोक बापुराव वांधरे उम्र 55 साल के रूप में हुई है । एफडीसीएम के भामरागढ़ के प्लॉट नंबर 4 में वनविभाग के कर्मचारियों को गश्त करते हुए एक पेड़ पर कोई व्यक्ति फांसी के फंदे पर लटकते हुए दिखाई दिया । तुरंत ही कर्मचारियों ने वनपाल वी डी पवार को इस घटना की जानकारी दी ।पवार ने अपने वरिष्ठों को इस घटना की जानकारी दी तथा पुलिस में इस मामले में रिपोर्ट दाखिल की गई । पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु ग्रामीण अस्पताल भेज दिया गया । आगे की जांच पी आई आसिफ रज़ा शेख के मार्गदर्शन में चल रही है ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!