रक्तदान महादान रक्तदान शिविर कल रक्तदाताओं को प्रोत्साहन स्वरूप हेलमेट दिया जाएंगे।
पाली रामदेव रोड स्थित दयानंद बगेची में रविवार 7 जुलाई 2024 को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा शिविर स्व,सुंदर दास जी वैष्णव,व उनके ज्येष्ठ पुत्र स्वर्गीय हीरा दास जी वैष्णव पूर्व अध्यक्ष लूणी पट्टी खारड़ा बांध की स्मृति में लगाया जाएगा रक्तदातों को हेलमेंट दिए जाएंगे शिविर श्रीमती शांति देवी धर्मपत्नी सुंदर दास जी माधावत वैष्णव परिवार खारड़ा बांध की ओर से आयोजित किया जाएगा
2,512 Less than a minute