लालगंज रायबरेली -रायबरेली जिले के लालगंज नगर पंचायत के अंदर से गुजरनेवाली उन्नाव -अंदरलालगंज-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग मानसून की पहली ही बारिश में बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील होकर किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। सड़क के दोनों ही किनारों पर नाली न मौजूद होने के कारण बारिश का पानी हमेशा भरा रहता है जिससे आने जाने वाले राहगीरों व हजारों की संख्या में निकलने वाले बड़े छोटे मोटरवाहनो को संघर्ष का सामना करना पड़ता है । विदित हो कि लालगंज के इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाली घनी आबादी के रूप में बासूगढी,धनाभाद, राजपति नगर, निराला नगर, बेहटा चौराहा, गांधी चौराहा,व बाईपास जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र निवासी भी सड़क की ऐसी बदहाल स्थिति से ऊब चुके हैं तथा गंदेपानी के भरे होने की वजह से सड़क किनारे रह रहे लोगों को मक्खी व मच्छरों से उत्पन्न संक्रामक बीमारियों से ग्रसित होना पड़ रहा है। रायबरेली से संवाददाता पंकज कुमार।
2,508 1 minute read