वेतन न मिलने से क्षुब्ध मीटर रीडर ने बंद की बिलिंग, आक्रोश
एसडीओ कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन दर्ज कराते मीटर रीडर
लालगंज, प्रतापगढ़। चार माह से वेतन न मिलने से क्षुब्ध मीटर रीडर समूह ने बुधवार को एसडीओ कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। वहीं एसडीओ को संबोधित ज्ञापन में वेतन न मिलने तथा ईपीएफ आदि के भी भुगतान न होने को लेकर भी मीटर रीडिंग बंद करने की घोषणा की। मीटर रीडर प्रमोद पाण्डेय की अगुवाई में सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले चार माह से वेतन नहीं मिल रहा है। मीटर रीडर के ईपीएफ और एसआई बीमा का भी भुगतान ठप है। इससे परिवार के भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गयी है। आक्रोशित मीटर रीडर द्वारा वेतन भुगतान न होने तक बिलिंग भी बंद किये जाने की बात कही गयी है। वहीं मीटर रीडर समूह में इस बात का भी गुस्सा दिखा कि कंपनी के द्वारा उनके देय में अनावश्यक कटौतियां भी की जा रही है। इस मौके पर ललित कुमार, प्रभाशंकर मिश्र, विजय कुमार शुक्ल, रोहित यादव, अशोक कुमार, मनीष मौर्या, प्रमोद मिश्र, बालकृष्ण शुक्ल, शिवकुमार वर्मा, आशीष सिंह, प्रदीप चौरसिया, आशुमेन्द्र, अंकित यादव, दुर्गेश मिश्र, विमल यादव, मुकेश कोरी, संजीव सिंह आदि रहे।