
डीडवाना कुचामन जिले के परबतसर उपखंड के ग्राम दिलढाणी में मंगलवार को ग्राम पंचायत गुढ़ा के द्वारा जोगेश्वर बाबा ओरण में मेरा वृक्ष मेरा परिवार अभियान के तहत 200 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस अभियान में स्थानीय जन प्रतिनिधि सरपंच श्री मति सुरेश कंवर ग्राम विकास अधिकारी श्री मति रेणु गुर्जर ने नरेगा श्रमिकों के साथ मिलकर एक एक पौधा लगाकर वृक्षारोपण की शुरुआत कर इनकी देखभाल करने का जिम्मेदारी ली गई । इस अभियान शुरूवात के बाद में सभी नरेगा श्रमिकों, ग्राम वासियों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी श्री मति रेणु गुर्जर ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति द्वारा अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके उनकी देखभाल करके पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दे साथ ही वृक्ष लगाने से बढ़ते ग्लोबल वार्मिग ओर पर्यावरण प्रदूषण को कम किया जा सकता हैं। वहीं सरपंच श्री मति सुरेश कंवर ने भी अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने की बात कहीं।
इस अवसर पर महावीर सिंह, नेमी चंद शर्मा, भँवर लाल जांगिड़, श्याम सुन्दर सोनी, हनुमान गुर्जर, शिवराज सिंह, दुर्गा सिंह नरेगा मेट जीवराज सिंह, प्रभु राम गुर्जर, उपस्थित रहे।
रिपोर्टर – नटवर लाल जांगिड़
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला डीडवाना कुचामन