Uncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरेंबलरामपुर

बलरामपुर में अंतरराज्यीय लकड़ी तस्कर गिरोह एक्टिव, रात में हो रही जंगल की कटाई,और जंगल में ही किया जा रहा है लकड़ी भंडारण…

क्या खुलेगा विभाग की निंद या सोते रहेंगे कुम्हकरण की तरह।

बलरामपुर अनिल यादव :- बलरामपुर जिला के वन परिक्षेत्र धमनी के सुंदरपुर गांव के आसपास अंतराज्यीय लकड़ी तस्कर गैंग सक्रिए है. बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से खैर की लकड़ी की कटाई का मामला सामने आया है. तस्करों ने लगभग 10 ट्रैक्टर से ज्यादा लकड़ियां काट दी है.

अवैध तरीके से खैर की लकड़ी की कटाई: जंगल में पेड़ों की कटाई रात के अंधेरे में की जा रही है. लेकिन इन लकड़ियों को तस्कर जंगल में ही रखे हुए हैं. सुंदरपुर नर्सरी में 10 ट्रैक्टर से ज्यादा लकड़ियां का भंडारण किया गया है. लेकिन हैरानी की बात है कि इतनी मात्रा में रखी हुई लकड़ियों पर फॉरेस्ट विभाग की नजर तक नहीं पड़ी. इधर राजस्व विभाग भी पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए हैं.

Balrampur forest

बलरामपुर में हरेभरे पेड़ों की कटाई।

इस मामले में वन परिक्षेत्र के रेंजर अजय वर्मा ने बताया कि “जहां भी लकड़ी भंडारित की गई है उसकी जांच कराई जा रही है. मामले में क्षेत्र के तहसीलदार को भी पत्र लिखा गया है. जितने भी लकड़ी क्षेत्र में अवैध रूप से या लावारिस हालत में है उसे जब्त किया जाएगा।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!