सरमथुरा जनसुनवाई में छाई रही क्षेत्र के लोगों की समस्याएं
बसेड़ी विधायक ने सुनी समस्याएं, बोले-अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से लें ।
सरमथुरा धौलपुर
नाहर सिंह मीना
27/जून/2024
बसेड़ी विधायक संजय कुमार जाटव ने गुरुवार को सरमथुरा पंचायत समिति में जनसुनवाई की। मौके पर बड़ी संख्या में नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। विधायक ने सुनी समस्याएं, बोले-अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से लें बसेड़ी विधायक संजय कुमार जाटव ने गुरुवार को सरमथुरा पंचायत समिति में जनसुनवाई की। मौके पर बड़ी संख्या में नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। जिस पर विधायक ने सुनवाई कर मौके पर अधिकारियों को समस्या निस्तारण के निर्देश दिए। क्षेत्र के लोगों की जनसुनवाई आयोजित हुई जिसमें सर्वाधिक समस्या लगभग हर गांव में रास्तों से संबंधित और जल निकासी न होने पर कीचड़ होना, बिजली कटौती, राशन नहीं मिलने, अवैध अतिक्रमण से संबंधित समस्याओं से विधायक को अवगत कराया । विधायक संजय कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदनों की विशेष अभियान चलाकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण कर सात दिवस में रिपोर्ट देने को सम्बन्धित अधिकारी को पाबंद किया, सर्वाधिक शिकायतों में जलदाय विभाग द्वारा जेजेएम के तहत खोदी गई सड़को की और विद्युत निगम की कार्यप्रणाली को लेकर मिली। लोगों ने विधायक को बताया कि अनेक स्थानों पर पानी की सप्लाई नवीन योजना के बाद भी सही नहीं है। कुछ गांवो में तो 10 से 15 मिनट भी पानी नहीं आने की शिकायत मिली । वहीं, गांव सुनकई की, स्कूल में खेल मैदान का समतलीकरण, गांव के कुछ रास्तों में सीसी रोड़ निर्माण करने और गांव के मुख्य मार्ग मे लाइट लगाने, हैण्डपम्प रिपेयर कराने की शिकायतें मिली । विधायक ने मौके पर ही संबधित अधिकारी को फोन कर हैण्डपम्प रिपेयर करने के निर्देश दिए । जनसुनवाई में द्रोपती देवी प्रधान , विकास अधिकारी पंचायत समिति सरमथुरा, राजस्व विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पेयजल विभाग, बिजली विभाग समेत अन्य विभागीय अधिकारी एव कर्मचारी मौजूद थे।