* शेखपुरा/ झमाझम बारिश/ लोगों को राहत : शेखपुरा में बढ़ती गर्मी और तापी से लोगों को बुधवार को बारिश से मिली राहतl पिछले कई दिनों से शहर के लोग उमेश भरी गर्मी से तथा हीट वेव से बेहाल लग रहे थे। सुबह से लेकर दोपहर तक लोग भीषण गर्मी का अनुभव कर रहे थे। वारिस के बाद लोगों को बड़ी राहत मिली। आसमान हल्के बादलों से घेरा डाल लिया। साथ ही दिन भर रुक रुक कर धूप देखने को मिल रहा था लेकिन उमेश भरी गर्मी आमजन के पसीने छुड़ाती रही। दोपहर होते ही तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होना शुरू हो गया, इसके बाद उमस भरी गर्मी से बेहाल हो रहे लोगों को बहुत बड़ी राहत मिली।
* आपको बताते चले की मौसम सुहाना हो गया और लोग घर के बाहर गली मोहल्ले की सड़कों पर वह घरों की बालकनी में झमाझम वारिस और मौसम का आनंद लेते हुए दिखाई देने लगे. वहीं देर शाम तक आसमान पर बादल छाए रहे. तापमान में हो रहा उतार-चढ़ाव एवं जोरदार वारिस ना होने से किसान मायूस दिख रहे थे. वही बारिश होने के बाद तापमान में भी कमी देखी गई. बुधवार को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेंटीग्रेड, और न्यूनतम तापमान 30.0 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया.
* इसे भी पढ़ें : रास्ते को लेकर दो भाइयों में मारपीट, एक हुआ घायल..
2,502 1 minute read