सिद्धार्थनगर 

महिला थाना पर परिवार परामर्श केंद्र पर टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल कार्यक्रम का हुआ आयोजन

महिला थाना द्वारा 05 परिवारों के मध्य सुलह समझौता कराकर उनके परिवारों को बिखरने से बचाया गया

सिद्धार्थनगर. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर महिला थाना सिद्धार्थनगर पर परिवार परामर्श केंद्र/ नई किरण (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल कार्यक्रम) का आयोजन किया गया । इस आयोजन में 07 पत्रावली विचारार्थ प्रस्तुत हुई। जिसमें परामर्श के बाद 05 पत्रावली का सफल निस्तारण कर 05 परिवारों को बिखरने से बचाया गया व 02 पत्रावली में वार्ता प्रचलित है। 05 परिवारों को बिखरने से बचाने में थानाध्यक्ष शाइस्ता, उ0नि0 सुरेश प्रसाद, महिला मु0आ0 सविता सिंह, सत्या त्रिपाठी व म0आ0 नेहा सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पत्रावली निस्तारण में केशमति पत्नी रामनिवास निवासी गौरडीह टोला केवटडीह थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर, ज्योति पत्नी आनंद कुमार निवासी करही थाना शिवनगर डिडई जनपद सिद्धार्थनगर, मंजू पत्नी राजेश निवासी फुनवना थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर, सावित्री पत्नी दयाराम निवासी जानियाजोत थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर एवं उषा पत्नी संजय निवासी दुबरीपुर थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर रही।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!