सीकर. “हरित सीकर एक जन अभियान” कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को जिला परिषद सीकर की जिला प्रमुख गायत्री कंवर ने जिला परिषद परिसर में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान जिला प्रमुख ने कहा कि आज प्रत्येक नागरिक एक-एक वृक्ष लगाने का संकल्प लें ताकि राजस्थान राज्य एक हरे-भरे प्रांत के रूप में अपनी पहचान बना सके। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के विजन “हरित राजस्थान” के उद्देश्य को साकार करें।
इस अवसर पर जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, अधिशाषी अभियंता विनोद दाधीच, सहायक अभियंता पवन कुमार, निजी सहायक श्रीकांत मिश्रा, लेखाधिकारी भंवरलाल चिराणियां सहित सभी अधिकारी, कार्मिक उपस्थित रहे।