
वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है
रक्तदान कीजिये, मानवता के हित में काम कीजिये – गौतम अदानी
5 केंद्रों पर कुल 528 यूनिट हुआ रक्तदान
संवाददाता कोजराज परिहार जैसलमेर
अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी के 62 वे जन्मदिवस के अवसर पर अदानी फाउंडेशन द्वारा अदानी ग्रुप ऑफ कंपनीज की सभी व्यावसायिक इकाइयों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जो प्रतिवर्ष बड़े हर्षोल्लास के साथ किया जाता है जिसमें कंपनी के कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण लोग रक्तदान करते हैं।
रक्तदान महादान कार्यक्रम के तहत राजस्थान क्लस्टर की सभी व्यावसायिक इकाइयों पर जिसमें अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड जैसलमेर एवं अदानी पावर लिमिटेड की यूनिट कवाई में आयोजन किया गया।
अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट आलोक चतुर्वेदी जी द्वारा दीप ज्योति जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया वहीं अदानी पावर प्लांट कवाई में प्रमोद सक्सेना जी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड जैसलमेर के वाइस प्रेसिडेंट श्री आलोक चतुर्वेदी जी ने बताया की ग्रीन एनर्जी की पांच इकाइयों पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ है।
यह रक्तदान आम नागरिकों के सहयोग के लिए किया जाता है यह संग्रह किया हुआ रक्त जरूरतमंद लोगों को समय पर सुगमता से उपलब्ध हो सके और उनके लिए यह जीवनदायनी साबित हो सके । अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड जैसलमेर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहा होटल श्री हरि, ट्रांसपोर्ट नगर जैसेलमेर में 103 यूनिट, अदानी कैंप गांव माधोपुरा में 110 यूनिट, देवरंग होटल पोखरण में 74 यूनिट, होटल मूमल पैलेस बड़ी सीड बाप में 156 यूनिट, भादला सोलर पार्क, भादला बाप में 85 यूनिट रक्तदान किया गया।
रक्तदान शिविर के आयोजन के क्रम में राजस्थान सीएसआर हेड गोपाल सिंह देवड़ा ने बताया कि अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम भाई अडानी के जन्म दिवस पर प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम अदानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति जी अदानी के नेतृत्व में किया जाता रहा है, इस रक्तदान शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता पैदा करना और इस इस कार्यक्रम के माध्यम से संग्रहित हुई रक्त यूनिट को जरूरतमंद लोगों तक लोगों तक सुगमता से उपलब्ध करवाना बिना किसी जनहानि के और यह लोगो की जीवनदायनी रेखा साबित हो सके ।
इस रक्तदान महादान कार्यक्रम के तहत रोटरी क्लब जोधपुर द्वारा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवा कर, रक्तदान यूनिट का संग्रह किया गया जो एक जीवनदायनी सहयोग है, इस रक्तदान शिविर में अदानी ग्रुप के कर्मचारियों ने हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया वही उनके परिवार वालो ने भी बड़चड़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान के साक्षी बने, इसके साथ ही इस ग्रुप से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान कर एक सामाजिक भागीदारी का हिस्सा बने जो की जीवनदायनी है।
रोटरी क्लब जोधपुर ने इस रक्तदान शिविर के आयोजन से अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड जैसलमेर में 528 रक्त यूनिट संग्रह किया, तथा वही अदानी पावर लिमिटेड कवाई के माध्यम से 527 रक्त यूनिट संग्रह किया गया।
इस रक्तदान शिविर के आयोजन में सभी व्यावसायिक इकाइयों पर एडमिन HR टीम, फाउंडेशन टीम तथा सभी डिपार्टमेंट के लोगो ने वॉलिंट्री कार्य कर इस आयोजन को सुगम और सफल बनाया है जिस से यह संग्रह किया हुआ रक्त थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों को समय पर सुगमता से उपलब्ध हो सके और इसके साथ ही सामान्य नागरिकों को जरूरत के समय सुगमता से उपलब्ध हो सके और लोगो की जान बचा सके । गौतम भाई अदानी को सभी व्यावसायिक इकाइयों के कर्मचारियों को तरफ से जन्मदीन की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं।