संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा धुरकी प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत गनियारी कला गांव में सोमवार को आंगनबाड़ी सेविका का चयन के लिए ग्राम सभा आयोजित की गई थी। ग्राम सभा में कुल 8 कैंडिडेट ने कागजात जमा किया गया वहीं कुछ कैंडिडेट का शिक्षा उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों के होने से ग्रामीणों में आक्रोश हो गया जो ग्रामीणों ने स्थानीय कैंडिडेट को प्राथमिकता देने की बात कही। जबकि सबिता कुमारी का 35% एवं अन्य का 29%, 18,17,11 था।
ग्राम सभा में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सबिता कुमारी का मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट का आवेदिकाओं का प्रमाण पत्र फर्जी है ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा की अन्य राज्यों में शिक्षा ग्रहण करने वाले से ज्यादा प्राथमिकता झारखंड वालों को होनी चाहिए वही जिस जमीन में आंगनवाड़ी बना हुआ है उस जमीन का मालिक का कहना है कि मेरा जमीन है मेरा होना चाहिए। इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ सह सिओ जुल्फिकार अंसारी ने बताया कि ग्राम सभा में ग्रामीणों द्वारा दूसरे राज्य के प्रमाण पत्रों पर आरोप लगाया गया है जो जांच का विषय है जांच कर अग्रतार कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर उप प्रमुख धर्मेन्द्र यादव, उप मुखिया प्रतिनिधि तौसीफ राजा पंचायत समिति सदस्य पति अशोक सिंह, कुर्बान अंसारी विधायक प्रतिनिधि अखिलेश यादव, राम प्रवेश गुप्ता,आदीत्य सिंह, एवं काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल थे।