संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा धुरकी प्रखंड से धुरकी थाना पुलिस ने थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार के नेतृत्व में धुरकी थाना क्षेत्र के करपुरी चौक से शिवरी मोड़ तक नशा मुक्ति का बैनर लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने कहा की पुलिस अधीक्षक महोदय गढ़वा के निर्देशानुसार धुरकी थाना क्षेत्र में नशा से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया है यह अभियान लगातार जारी रहेगा ।अभियान के दौरान जमकर नारेबाजी हुई,कुछ पल का नशा,सारी उम्र की सजा।
नशा मुक्ति का अभियान,बने जन जन की पहचान।बर्बादी का नाम है नशा,करता है ये दुर्दशा ।।नशा का त्याग करें और स्वस्थ जीवन का निर्माण करें,इस संबंध में थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने कहा की वर्तमान समय में नशा एक बहुत बड़ी चुनौती है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य और जीवन पर गहरा असर पड़ता है। धुरकी पुलिस लोगों से अपील करती है की नशा मुक्ति अभियान के अंर्तगत एकजुट होकर लोगों को नशा छोड़ने के लिए जागरूक करें और एक स्वस्थ समाज के निर्माण में सहयोग करें। आगे उन्होंने कहा की ड्रग्स से संबंधित कोई भी सूचना हो तो मोबाइल नंबर 7643984021 पर दें आपका नाम को गोपनीय रखा जायेगा।