Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedझारखंडताज़ा ख़बरेंसरायकेला

समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए जांच एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर 26 जून को होगा आयोजन

बानेश्वर महतो

बानेश्वर महतो (सरायकेला खरसावां झारखण्ड) सरायकेला/कुकुडु : समावेशी शिक्षा के तहत वित्तीय वर्ष 2024 – 25 में 3 वर्ष से 18 वर्ष आयु तक के दिव्यांग बच्चो के बीच लोकोमोटर, हियरिंग इंपेयरमेंट, टोटली ब्लाइंड, एमआर तथा टीसी आदि सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु प्रखंड स्तरीय जांच शिविर एवं उपकरण वितरण शिविर का आयोजन दिनांक 26 जून बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुकुरु में, समय पूर्वाहन 11:00 बजे से किया जाएगा साथ में पूर्व के शिविर में जांच हुए 36 बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान किया जाएगा एवं नए बच्चों का विशेषज्ञों द्वारा जांच किया जाएगा ।

रिसोर्स शिक्षक दिगम्बर महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में जांच हेतु भाग लेने वाले नए बच्चों को दिव्यांगता प्रदर्शित दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, दिव्यांगता प्रमाण पत्र ( नहीं रहने की स्थिति में निर्धारित प्रारूप में प्रधानाध्यापक का हस्ताक्षर मुहर),आधार कार्ड की छाया प्रति ( बच्चे अथवा अभिभावक का ),आय प्रमाण पत्र ( नहीं रहने पर निर्धारित प्रारूप में मुखिया या ग्राम प्रधान द्वारा सत्यापित कॉपी) इन दस्तावेजों के साथ शिविर में उपस्थित होना होगा । उन्होंने जरूरतमंद लोगो से शिविर में उपस्थित होने तथा योजना का लाभ लेने का अपील किए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!