
नागपुर-:गत शुक्रवार की रात देशपांडे लेआउट मे लगभग एक दर्जनभर मकानो मे अचानक बिजली के लोड बड़ जाने के कारण लाईट टीवी पंखे जैसे इलेक्ट्रिक उपकरण खराब हो गए। जिससे लाखो रूपयो की क्षति हो गई। गत शुक्रवार की रात यह घटना हुई। अचानक बिजली के लोड बड़ जाने के बाद करीब डेढ़ घंटे तक यहां की बिजली गुल रही। लोगो के द्वारा सूचना देने पर महावितरण कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रांसफार्मर का एलटी डालने का काम किया। जिसके बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई। अचानक लोड बड़ जाने घरो के विद्युत उपकरण टीवी पंखा लाईट इत्यादी खराब हो गये। जिससे लाखो रूपयो का नुकसान हो गया। यहं के निवासी हमेशा से सही वक्त पर बिल भुगतान करने वालो मे से है। ऐसे मे उन्हे हुए नुकसान से नाराजगी देखी जा रही है।