Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

बदमाशों ने दुल्हन के दो सगी बहनों को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया

👉 शेखपुरा/ शादी कार्यक्रम के दौरान मारपीट/ कटनी कोलगांव : शेखपुरा नगर परिषद के अंतर्गत पढ़ने वाला क्षेत्र के कटनी कोल गांव में एक शादी कार्यक्रम के दौरान आगमन पर गांव के ही बदमाशों ने दुल्हन के दो सगी बहनों को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। इस घटना के बाद शादी समारोह में भगदड़ मच गई।घटना की सूचना घायलों के द्वारा 112 नंबर की पुलिस गाड़ी को दी गई।
* बताते चले कि पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर घटना में घायल दोनों बहनों को उठाकर इलाज हेतु शेखपुरा सदर अस्पताल देर रात को भर्ती कराया गया. जहां घायलों की पहचान कटनी कोल गांव निवासी मोहम्मद मुख्तार कीपुत्री खातून और उसकी बेटी नसीमा खातून के रूप में की गई है।
* गाली गलौज करने से मना करने पर पीटा।
बताते चले कि घायल नसीमा खातून ने बताया कि मेरी दो छोटी बहनों की शादी थी जिसकी बारात बिहार शरीफ और जमूई से आई थी। बारात में आए लोगों को रिसीव करने के दौरान गांव के ही शराब में नशे में धुत धुत बदमाशों ने मोहम्मद छोटे मोहम्मद टुनटुन सहित अन्य लोगों के साथ गाली गलौज करने लगा। गाली देने से मना करने पर बदमाशों ने हम दोनों बहनों के साथ मारपीट की और छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें हम दोनों बहने इस घटना में घायल हो गए। घायल बहनों में गुड़िया खातून की हालत गंभीर बताई जा रही है।
* शिकायत मिलने पर पुलिस करेगी कार्रवाई.
दरअसल नगर थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
👉 इसे भी पढ़ें : शेखपुरा में ईट हटाने के विवाद में 6 लोग हुए जख्मी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!