उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंबस्ती

विकास प्रक्रिया में घोर निराशा के शिकार हैं बीडीसी-रामशंकर यादव

 

कैप्टनगंज में बीडीसी सदस्यों के साथ बैठक न होने से रोषः प्रारंभिक ज्ञापन

विकास प्रक्रिया में घोर निराशा के शिकार हैं बीडीसी-रामशंकर यादव

यूपी,बस्ती । जिले के कैप्टनगंज विकास खंड में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बैठक न होने से रोष का माहौल है।
क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के संरक्षक एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामशंकर यादव, ब्लॉक अध्यक्ष आशीष सोनकर के नेतृत्व में बीडीसी सदस्यों ने शुक्रवार को क्षेत्र विकास अधिकारी कैप्टनगंज को ज्ञापन सौंपा।
मांग की गई कि नियमानुसार प्रति वर्ष क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ चार बैठकें करने के साथ ही विकास कार्य में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
खंड विकास अधिकारी ने सदस्यों को सम्मानजनक हक का आश्वासन दिया।
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के संरक्षक एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामशंकर यादव ने कहा कि बीडीसी सदस्यों का डर खत्म हो रहा है। शपथ ग्रहण के बाद उनकी भूमिका को ही नकार दिए जाने की घातक प्रवृत्ति चल रही है। यही कारण है कि बीडीसी सदस्य क्षेत्र के लोग खरा नहीं उतर रहे हैं।
बताया गया है कि कैप्टनगंज ब्लाक में पिछले तीन वर्षों में मात्र दो बैठकें हुई जबकि नियमानुसार प्रति वर्ष चार बैठकें हुई तथा बीडीसी सदस्यों की विकास कार्यो में राय ली गई। उन्होंने मांग की कि तत्काल प्रभाव से बैठक बुलाई जाए और बीडीसी सदस्यों को उनका अधिकार दिया जाए। पूर्व ब्लाक प्रमुख रामशंकर यादव ने कहा कि कैप्टनगंज विकास खंड में पूरी तरह से भ्रष्टाचार हो रहा है और चंदा समूह विकास प्रक्रिया पर भारी पड़ रहे हैं। बीडीसी सदस्य स्वंय को ठगा सा महसूस कर रहे हैं यह स्थिति सुखद है।
खण्ड विकास अधिकारी कैप्टनगंज को ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से गोपी निषाद, शिव कुमार निषाद, शिल्पा यादव, चन्द्रदेव सिंह, रीमा पाण्डेय, शिव प्रसाद चौधरी, जैसराम चौधरी, सूर्य नारायण, राजकुमार वर्मा, दिनेश कुमार यादव, सरोज सिंह, शेषनाथ यादव शामिल हैं। के साथ ही 32 बी.डी.सी. सदस्य शामिल रहे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!