Uncategorizedछत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरेंधमतारी

जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 21 जून को रहेंगे जिले के प्रवास पर

श्रवण साहू, धमतरी। हर साल की तरह इस साल भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को किया जा रहा है। स्थानीय हरदिहा साहू समाज भवन धमतरी में आयोजित जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम में प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने अधिकारी, कर्मचारियों को सुबह 6.30 बजे सामुहिक योगाभ्यास के लिए उपस्थित होने कहा है।

कलेक्टर सुश्री गांधी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपा है। इसके तहत उप संचालक समाज कल्याण को कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था एवं समन्वय, आयुक्त, नगरनिगम को पानी टैंकर, चलित शौचालय एवं कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को चिकित्सा टीम की व्यवस्था, जिला आयुर्वेद अधिकारी को काढ़ा की व्यवस्था, जिला शिक्षा अधिकारी को मंच संचालन एवं कार्यक्रम स्थल के आसपास के सभी शासकीय एवं निजी शैक्षणिक संस्थाओं के शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह कार्यक्रम स्थल में निर्बाध विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने सहायक अभियंता विद्युत और योग प्रदर्शन के लिए 8 स्वयं सेवक की उपस्थिति कराने का दायित्व सभी निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केन्द्र को कलेक्टर ने सौंपा है। इसके साथ ही कलेक्टर सुश्री गांधी ने स्वस्थ जीवन के लिए योगाभ्यास अपनाने तथा योग दिवस पर सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों सहित जिलेवासियों से योगाभ्यास में शामिल होने की अपील की है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 21 जून को रहेंगे जिले के प्रवास पर :

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 21 जून को धमतरी जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे रायपुर से हेलीकाफ्टर के जरिए रवाना होकर मुजगहन स्थित हेलीपेड पहुंचेंगे। इसके बाद वे कार द्वारा मेनोनाईट इंग्लिश स्कूल धमतरी में आयोजित मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस दौरान वे सम्मान, प्रशस्ति पत्र वितरण, मेधावी छात्रों को चेक वितरण करेंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री श्री साय राजधानी रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!