![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
शाहजहाँपुर( बंडा)।प्रेशर हॉर्न लगी गाड़ियों के खिलाफ जिले में बड़े पैमाने पर अभियान शुरू कर दिया गया। मंगलवार को थाना प्रभारी राकेश कुमार मौर्या के निर्देशन में चले अभियान में 22 बाइकों में प्रेशर हॉर्न मिलने पर चालान किए गए। अब प्राइवेट गाड़ियों के साथ सरकारी गाड़ियों में भी प्रेशर हॉर्न प्रतिबंधित कर दिया गया है।
बाइक में प्रेशर हार्न लगाना मना है। इसके बाद भी बाइक चलाने वाले लोग ट्रक इत्यादि का हार्न लगा कर चल रहे है। बाइक सवार नगर के भीड़भाड़ वाले इलाके में इस प्रेशर हार्न का प्रयोग करते हैं। इससे साइकिल व अन्य सवार को लगता है कि उनके पीछे कोई बड़ी गाड़ी ट्रक आदि आ गई हैै। जिससे वह डर जाते हैं। ऐसे में हादसे का खतरा रहता है।मंगलवार को थाना प्रभारी राकेश कुमार मौर्या के निर्देशन में क्राइम इंस्पेकटर सर्वेश शुक्ला, एसo आईo नीरज सिंह,प्रशांत सिंह कंस्टेबल हरवीर सिंह,आजाद निषाद, अंकुर तोमर ने टीम के साथ 22 ऐसे वाहनों को चिन्हित कर कार्रवाई की गई। साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।