![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
(शाहजहांपुर) बांदा- बजाज एनर्जी लिमिटेड द्वारा माह के चौथे व अंतिम दिन मंगल को कर्मचारियों व अधिकारियों के सहयोग से एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें आने जाने वाले राहगीरों को शरबत पिलाया गया व प्रसाद का वितरण किया गया।
बजाज एनर्जी मकसूदापुर के गेट पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसका उदयटन बजाज एनर्जी यूनिट के प्रमुख समीर कुमार सावंत ने किया था। बांदा से बरेली जाने वाले रोड से निकलने वाले राहगीरों को बूंदी, हलवा, चना, शरबत आदिवासियों को पिलाने की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर बजाज एनर्जी के अधिकारी व कर्मचारियों ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया। इस तरह पूर्व सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। गया।