
5 साल से फरार वारंटी को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा
अलीगढ़ के थाना पालीमुकीमपुर ने 5 साल से फरार वारंटी को चोरी की बाइक के साथ पीपली बम्बा चौराहे के पास से गिरफ्तार करने का दावा किया है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही कर कोर्ट में पेश किया । पुलिस के मुताबिक , वारंटी धीरज पुत्र जानकी प्रसाद निवासी ग्राम नागर थाना पालीमुकीमपुर 5 साल से वर्ष से फरार चल रहा था । पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार आरोपी के पास से बरामद बाइक चोरी की है । आरोपी के खिलाफ थाने पर धारा 363/366 का मुकदमा दर्ज है । इसमे आरोपी के खिलाफ वारंट जारी हो चुके हैं । इसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में 5 मुकदमे दर्ज हैं । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओ अखिलेश प्रधान , एसआई मोनवीर सिंह , एसआई नरेश कुमार , कॉन्स्टेबल अमित कुमार व सचिन कुमार शामिल रहे ।