Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें
Trending

चंडौस , जवां और मडराक को मिलेगी महंगी बिजली

जिला संवाददाता

‘ चंडौस , जवां और मडराक को मिलेगी महंगी बिजली

 

प्रदेश में कई ग्रामीण क्षेत्र के फीडर जल्द ही शहरी क्षेत्र के फीडर में बदले जाएंगे । जिससे उस क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलने वाली बिजली दो रुपये प्रति यूनिट तक महंगी हो जाएगी । पावर कॉरपोरेशन के निदेशक मंडल ने 14 जून को हुई बैठक में यह प्रस्ताव पारित कर दिया है । जिले के कस्बों को भी इसमें शामिल करने की तैयारी चल रही है , इसमें चंडौस , जवां और मडराक शामिल है । जिले के चंडौस , जवां , मडराक कस्बे को शहरी फीडर में परिवर्तित किए जाने की तैयारी चल रही है , क्योंकि इन क्षेत्रों में तेजी से शहरीकरण हो रहा है । यहां ग्रामीण फीडरों को समाप्त कर शहरी फीडर शुरू कर शहरी शेड्यूल केही हिसाब से बिजली आपूर्ति दिए जाने की तैयारी हो रही है ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!