
‘ गंगा नहाने गए युवक की डूबने से मौत
राजघाट में गंगा स्नान करने बेटे का मुंडन कराने गए बिसावली निवासी युवक की गंगा में डूबकर मौत हो गई . परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है । बंटी पुत्र धर्मवीर निवासी बिसावली गांव में ही परचून की दुकान चलाकर जीवन यापन करता है । शनिवार ( नवमी ) को शाम के समय टैक्सी लेकर अपनी मां शारदा देवी , मां रीना देवी , बेटी पल्लवी व बेटा कार्तिक को गंगा स्नान करने गए थे । रात्रि में ही रामघाट पर पहुंचकर बेटा का मुंडन कराया । इसके बाद सभी ने गंगा स्नान किया । जब चलने को हुए तो करीब एक से दो बजे ने यह कहा कि एक दो गोता और लगाकर अभी आता हूं , गंगा में स्नान करने के नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई और वहां पर मौजूद गोताखोरों से पता लगाने की मिन्नत की किंतु बंटी पता नहीं लग सका । रविवार को सूचना पर रिश्तेदार , परिवार के लोगों के साथ ही गांव के लोग भी पहुंच गए , शव को तलाश करते रहे किंतु शव का पता नहीं लग सका । सोमवार को सुबह आठ बजे पूर्व प्रधान अजय कुमार सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे , प्रशासन की ओर से भी शव की तलाश की गई किंतु पता नहीं लग सका । दोपहर तीन बजे करीब गंगा के किनारे शव मिल पाया है । शव को लेकर देर सांय ग्रामीण पहुंचने के बाद 08:00 बजे अंतिम संस्कार किया गया है ।