सीवान:जिले से बडी़ खबर सामने आ रही है,जहां चैनपुर थाना क्षेत्र के बारी के बंगरा गांव में एक लड़की का पेड़ से लटकता हुआ शव मिला है, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी खेज फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतिका चैनपुर थाना क्षेत्र के बघौना गांव निवासी कन्हैया साह की बेटी जूही कुमारी बताई जाती है जो तकरीबन उम्र 21 साल है। मृतिक जूही के परिजनों ने बताया कि उनकी जूही मानसिक रूप से कमजोर थी। उसका इलाज भी चल रहा था।घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सोमवार की संध्या वह घर से शौच के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी जिसके बाद परिजनों संश्यकित हो उठे, तो घर वालों ने जूही को ढूंढना शुरू किया। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया। मंगलवार को सूचना मिली कि जूही का शव एक पेड़ से लटका हुआ है।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
वही घटना के बाद मृतिक जूही के पिता कन्हैया साह ने बताया कि उनके घर से 10 किलोमीटर दूर उसका शव मिला है। परिजनों का कहना है कि वह वहां कैसे पहुंची है, उन्हें कुछ नहीं पता है। हालांकि, परिजनों ने हत्या कर पेड़ से लटका देने की आशंका जताई है।इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से शव को सीवान सदर अस्पताल में भेज दिया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने मृतिका की मौत के पीछे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिजन के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मचा गई है।।