- जावरा -वेद माता गायत्री जी की जयंती एवं गंगा दशमी पर्व के शुभ अवसर पर गायत्री परिवार द्वारा श्री त्रिमूर्ति हनुमान मंदिर बोडिया कुआं परिसर में प्रातः 6:00 बजे यज्ञ का आयोजन किया गया । मुख्य यजमान समाजसेवी किशोर शाकल्य ने धृत आहुति एवं अन्य यजमानों ने शाकल्य आहुतियां दी । यज्ञ आचार्य श्री सुभाष चन्द्र शर्मा ने संस्कृत श्लोक उच्चारित करते हुए वैदिक परंपरा का निर्वाह
किया । यज्ञ पूर्णाहुति के पश्चात सभी गायत्री भक्तों ने भूत भगवान भास्कर को जल अर्पित किया। इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के पूर्व प्रबंधक राजेंद्र बरसोलिया, वरिष्ठ पत्रकार जगदीश राठौर, लायंस क्लब जावरा के सचिव यश जैन, आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के श्याम शर्मा, यज्ञ प्रबंधक घनश्याम शर्मा शिक्षक, समाजसेवी गोवर्धन लाल हरा, राधेश्याम सेकवाडिया कन्हैयालाल धाकड़, गोपाल राठौर,
बंसीलाल पोरवाल, विजय राठौर (लड्डू वाले) मुकेश राठौर (मंडी व्यापारी) मुकेश धाकड़, विनय माहेश्वरी, रमेश धाकड़ व कृतार्थ त्रिवेदी कुशलगढ़ (राजस्थान) की उपस्थिति रही । पुजारी श्री मनोहर दास जी बैरागी के सानिध्य में हनुमान जी व मां गायत्री की आरती के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया।