Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेजोधपुर ताज़ा ख़बरेंराजस्थान

जोधपुर संभागीय आयुक्त ने लूणी दौरा कर व्यवस्थाएं जांची

दिनांक 11 जून 2024
लूणी उपखंड क्षेत्र की तहसील लूणी एवं झवर के विभिन्न गांवों का श्रीमान भंवरलाल मेहरा संभागीय आयुक्त जोधपुर द्वारा निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए |संभागीय आयुक्त जोधपुर ने नगर निगम जोधपुर दक्षिण की अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम के साथ सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट सालावास का सघन निरीक्षण कर कार्य प्रणाली एवं आवश्यक व्यवस्थाएं देखी तथा जिम्मेदार

अधिकारियों को उद्योगों एवं सीवरेज के प्रदूषित जल को गुणवत्तापूर्ण शोधित करते हुए ही नदी में छोड़ जाए यह निर्देश प्रदान किया|
इसके बाद संभागीय आयुक्त महोदय ने सालावास स्थित जोजरी नदी मैं प्रदूषित जल एवं उसे उसके दुष्प्रभाव का निरीक्षण किया उसके

बाद जोजरी नदी के किनारे बसे भांडू कला, भांडु खुर्द, लूणावास कला, मेलबा, धवा आदि गांवों मे प्रभावित खेतों जिसमें प्रभावित प्रदूषित पानी के कारण हुए काश्तकारों के नुकसान का जायजा लिया तथा नगर निगम की टीम के साथ एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अधिकारी श्रीमती शिल्पी जो उक्त भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थी को आवश्यक निर्देश प्रदान किये| निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान श्री

पुखराज कांसोटिया उपखंड अधिकारी लूणी,संभागीय आयुक्त के साथ मौजूद रहे| जोजरी नदी के प्रदूषित जल द्वारा काश्तकारों को हुए नुकसान एवं उनकी जमीन खराबी का और वर्षा ऋतु के दौरान धवा मेलवा एवं अन्य गांव की निचली बस्तियों में जल भराव की समस्या

से अवगत करवाया इसके बाद संभागीय महोदय ने जलदाय विभाग के जल आपूर्ति संयंत्र एवं विद्युत वितरण हेतु जीएसएस का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये | निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान श्री देवाराम तहसीलदार लूणी, श्री जगदीश कुमार तहसीलदार झंवर एवं राजस्व विभाग की टीम भू अभिलेख निरीक्षक पटवारी पंचायत समिति के अधिकारी उपस्थित रहे|

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!