सागर वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ संवाददाता सुशील द्विवेदी। नारियली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम इमलिया में जल संकट की समस्या को लेकर पहुंचे यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को भाजपा कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए भाजपा कार्यकर्ता द्वारा नारे नारे लगाए गए वापस जाओ इस स्थिति में पुलिस द्वारा हालात काबू किया गया नरयावली विधानसभा की बडोरा ग्राम पंचायत के ग्राम इमलिया में गर्मी के
सीजन में लोग पानी के लिए परेशान थे गांव में महिलाएं कुआं कुएं में उत्तर पानी भर्ती हैं सूचना पर मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष इमलिया पहुंचे गांव में महिलाओं से पानी की समस्या को लेकर बात की साथ ही महिलाओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष कुएं में उतरे और पानी भरकर बाहर लेकर आए इसी दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को गांव में कांग्रेस नेताओं के होने की सूचना मिल गई तो वह गांव के बाहर
रास्ते पर जमा हो गए कांग्रेस नेताओं का काफिला गांव से नल का नरियावली की ओर जा रहा था रास्ते में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेताओं को काले झंडे दिखाए नर बजे की नरयावली पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया यूथ कांग्रेस प्रदेश नरयावली
पहुंचकर एसडीएम कार्यालय में अधिकारियों से मुलाकात की उन्होंने इमलिया गांव में तीन दिन में पानी की समस्या का निराकरण करने की मांग की है वही प्रदेश अध्यक्ष नेम महिलाओं के साथ पानी भरा और अपनी कोशिश की पानी का निवारण शीघ्र हो सके