
*नागौद सिंहपुर चौराहे का अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासनिक अमला रस्म अदायगी करके फिर वापस लौटा,लागतार तीन बार से नगर पंचायत,पुलिस प्रशासन,राजस्व आमला NH 75 का अतिक्रमण हटाने पहुंचता है पर फोटो सेशन के बाद वापस लौट जाता है आज भी आईपीएस विदिता डागर एसडीओपी और नागौद थाने के पुलिस बल के साथ तहसीलदार,नगर पंचायत के इंजीनियर आपने अतिक्रमण दस्ते के साथ पहुंचे और फोटो सेशन के बाद वापस चले गए*