बगहा पश्चिमी चम्पारण
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 65वीं वाहिनी ने वृहद पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया । इस अभियान के तहत एसएसबी ने इस साल 15 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है । एसएसबी 65वी वाहिनी के कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा के नेतृत्व में वाहिनी मुख्यालय बगहा और इसकी समस्त सीमा चौकिया में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत वाहिनी मुख्यालय में जामुन, महोगनी आदि के 70 पौधे और समवाय मुख्यालय त्रिवेणी के कार्यक्षेत्र में 893 जामुन के पौधे लगाए गए । कमांडेंट मेंहरा ने बताया कि यह कार्यक्रम मिशन लाइफ कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया । इसमें वाहिनी के अधिकारी, जवान, गैर सरकारी संस्थान, छात्र और अन्य स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
कमांडेंट ने कहा कि हमारा उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण को बढ़ावा देना है । इस साल के लिए हमने 15000 पौधों का लक्ष्य निर्धारित किया है । पिछले साल हमारी वाहिनी ने कुल 24000 पौधे लगाए थे और इस साल भी हम लगभग 15000 पौधे लगाने के लिए प्रतिबद्ध है । उन्होंने आगे बताया कि पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में आयोजित इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में स्थानीय समुदाय की भागीदारी सराहनीय रही और यह अभियान आने वाले समय में भी जारी रहेगा ।